Nahaufnahme auf einen Tisch im Freien mit einem Getränk darauf. Man sieht einen Arm einer Person, die ein Smartphone bedient. © Goethe-Institut

जर्मनी में अपने देश के सिम कार्ड से जो फोन करना चाहता है उसे अक्सर परेशानी होती है I क्योंकि कई कार्ड जर्मनी में नहीं काम करते हैं और विदेशी सिम कार्ड से फोन करना बहुत मंहगा होता है I
जर्मनी में मोबाइल से फोन करने के अन्य कई विकल्प मौजूद हैं I विभिन्न सेवा प्रदाताओं की सूची इस लिंक पर उपलब्ध है I

मोबाइल करारनामा (कॉन्ट्रैक्ट)

एक विकल्प उदहारण के लिए मोबाइल कॉन्ट्रैक्ट का है I इसके लिए आपके पास जर्मन बैंक में खाता और एक परिचय-पत्र होना चाहिए I इससे सेवा प्रदाता यह जांच लेते हैं कि आप वास्तव में पैसे दे सकते हैं I सावधान ! ऐसे किसी इकरारनामे पर हस्ताक्षर न करें जो आपको समझ नहीं आ रहा है, बल्कि अनुवाद के लिए मांग लाएं I एक मोबाइल इकरारनामे की अवधि ज्यादातर एक से दो साल होती है I इकरारनामे  को पहले छोड़ना अक्सर संभव नहीं होता I जब तक इकरारनामा वैध है, बिल ज्यादातर महीने के अंत में अदा किया जाता है I सावधान ! अवधि ख़त्म हो जाने पर आप इकरारनामा  बदलना चाहते हैं ? तो वर्तमान इकरारनामे को सही समय पर छोड़ना होगा I ज्यादातर इकरारनामा ख़त्म होने के तीन महीने पहले यह करना पड़ता है I वरना ऐसा हो सकता है कि इस इकरारनामे की अवधि स्वतः एक से दो वर्ष के लिए फिर से बढ़ा दी जाए I

Ein Mann lehnt an einem Laternenpfahl und telefoniert mit seinem Handy. © Goethe-Institut

प्री-पेड सिम कार्ड

प्री-पेड सिम कार्ड एक अन्य विकल्प है I ये कार्ड्स सुपरमार्केट, पेट्रोल पम्प या दुकानों से खरीद सकते हैं I इसके लिए आपको इकरारनामा बनाना होगा I
इसे शुरू(एक्टिवेट) करने के लिए आपको नाम, पता, और जन्म-तिथि का प्रमाण-पत्र देना होगा I इसके लिए आप दुकान में अपना पासपोर्ट, परिचय पत्र या अपनी फोटो वाला कोई अन्य दस्तावेज़ दिखा सकते हैं I कभी-कभी आपको निवास-अनुमति पत्र दिखाना पड़ सकता है I

क्या आपने प्री-पेड सिम सीधे कार्ड मोबाइल सेवा प्रदाता से दुकान में खरीदा है तो आप कार्ड को दुकान में ही एक्टिवेट करा सकते हैं I वहाँ आपको सहायता भी मिल जाएगी I उदहारण के लिए आपने प्री-पेड सिम कार्ड सुपरमार्केट में खरीदा है तो आप अपनी पहचान अपने स्मार्ट फोन, टेबलेट या कंप्यूटर में एक वेबकैम के जरिये विडियो पहचान विधि से प्रमाणित करा सकते हैं I

जैसे ही आपका सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाए, उसमें कुछ पैसे जमा कर देने चाहिए I यह जमा राशि फोन करने में, एसएमएस लिखने में और इन्टरनेट सर्फिंग में इस्तेमाल होती है I कार्ड को दोबारा रीचार्ज करने के लिए आप राशि कार्ड खरीद सकते हैं I ये कार्ड उन्हीं दुकानों में उपलब्ध हैं जहाँ सिम कार्ड बेचे जाते हैं, उदाहरण के लिए सुपरमार्केट, पेट्रोल-पम्प, या दुकानें I इस राशि कार्ड पर एक लम्बा नंबर लिखा होता है I मोबाइल को रीचार्ज करने के लिए यह नंबर मोबाइल में डालना पड़ता है  I  

आप जर्मनी से विदेश में फोन करना चाहते हैं ? तब आपको छोटी से बातचीत के लिए भी पंद्रह सेंट का कमीशन अदा करना पड़ता है I सीरिया, एरिट्रिया या बाल्कन देशों में की गई बातचीत विशेष रूप से मंहगी हैं I विभिन्न सेवा प्रदाताओं द्वारा पेश की गई विदेशों में फोन करने के शुल्क के बारे में सूची यहाँ उपलब्ध है I

कभी-कभी कुछ विशेष टैरिफ साथ में खरीद सकते हैं, जिससे आप विदेश में कुछ मिनट मुफ्त में बात कर सकते हैं I 

In einem Geschäft hängen viele verschiedene SIM-Karten von verschiedenen Anbietern auf einer Verkaufsstange. © Goethe-Institut

मोबाइल डाटा

यदि आपके पास प्री-पेड सिम कार्ड है तो एक स्मार्ट फोन से आप इन्टरनेट सर्फिंग भी कर सकते हैं I पर ऐसा करने से आपकी जमा राशि जल्दी खर्च हो सकती है I इसलिए उपयुक्त यह होगा कि कि विशेष डाटा टैरिफ खरीदा जाए I उदहारण के लिए, तब आप एक निश्चित राशि में एक निश्चित समय  तक मोबाइल में इन्टरनेट सर्फिंग कर सकते हैं या एक निश्चित डाटावॉल्यूम  खरीद सकते हैं I

Ein Mann sitzt vor einem Café und nutzt sein Smartphone. © Goethe-Institut

वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क

यदि आप मुफ्त में इन्टरनेट सर्फिंग करना चाहते हैं तो आप WLAN नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं I कैफेटेरिया, पुस्तकालय या अन्य सार्वजनिक स्थानों में WLAN अक्सर मुफ्त में उपलब्ध होता है I आप अपने आस-पास के मुफ्त में उपलब्ध WLAN नेटवर्क को ढूंढना चाहते हैं ? वेब पेज „Hotsplots“ पास में उपलब्ध मुफ़्त इन्टरनेट ढूँढने में आपकी सहायता कर सकता है I

Video International Sign

 

क्या आपके मन में कुछ और प्रश्न हैं ? संपर्क फॉर्म के ज़रिये हमें लिखिए I हम आपके प्रश्नों को गोपनीय रूप से युवा प्रवासी सेवा के परामर्श दाताओं तक पहुँचादेंगे I

संपर्क फॉर्म तक