वे माएँ और पिता जिनके पास पक्की नौकरी है, मातृत्व/पितृत्व अवकाश ले सकते हैं I इस दौरान वे काम नहीं करते और घर पर रहते हैं I मातृत्व/पितृत्व अवकाश की अवधि तीन वर्ष होती है I पर आप सिर्फ एक या दो वर्ष या कुछ महीनों का मातृत्व/पितृत्व अवकाश भी ले सकते हैं I आप मातृत्व/पितृत्व अवकाश का एक हिस्सा अपने बच्चे के आठवें जन्मदिन तक भी ले सकते हैं I यह माता-पिता हरेक के लिए लागू है I फिर आप अपने कार्य क्षेत्र में जा सकते हैं I